About Us

know about astrobadri

Astrobadri की स्थापना 1987 में उत्तराखंड में स्वर्गीय पंडित श्यामादत्त सती द्वारा की गई। पंडित श्यामादत्त सती ने गुरु शिष्य परम्परा से ज्योतिष और कर्मकाण्ड की विधिवत शिक्षा ली और ज्योतिष में होरा और प्रश्न शास्त्र के अग्रणी विद्वानों के रूप में अपनी पहचान बनाई।

पंडित श्यामादत्त सती ने 1995 में श्री बद्रीनाथ ज्योतिष केंद्र की स्थापना लखनऊ में की और आजीवन ज्योतिष के रहस्यो पर अनुसंधान किया। अपने जीवन में हजारों कुंडलियां देखने के बाद उन लोगों के जीवन में बदलाव का श्रेय उनको जाता है। ज्योतिष के साथ साथ एक अच्छे कर्मकाण्ड ज्ञाता के रूप में उत्तराखंड और लखनऊ में उनकी विशेष पहचान रही।

पंडित श्यामादत्त सती के साथ उनके बड़े पुत्र आचार्य गोपाल दत्त सती करीब 22 वर्षों से लखनऊ में ज्योतिष और कर्मकाण्ड का कार्य सफलता पूर्वक कर रहे हैं। पंडित गोपाल दत्त सती ने राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान से सिद्धांत और फलित ज्योतिष में आचार्य तक की शिक्षा प्राप्त की और ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड के लिए सेवारत हैं।

पंडित श्यामादत्त सती के छोटे पुत्र ने भी ज्योतिष और कर्मकाण्ड की विधिवत शिक्षा अपने पिता से लेने के पश्चात एमबीए की शिक्षा प्राप्त की और MNC में नौकरी करते हुए भी ग्रेटर नोएडा में ज्योतिष और कर्मकाण्ड की सेवा कर रहे हैं। Astrobadri परिवार आधुनिक ज्ञान के साथ साथ सनातन धर्म के पारंपरिक ज्ञान और परंपराओं को अपनी आने वाली नई पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर है।